SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

भाजपा ने स्‍वदेशी आंदोलन को घर घर तक पहुंचाने का संकल्‍प लिया

 लातेहार। भारतीय जनता पार्टी के लातेहार जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह की अध्‍यक्षता में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत सिटी पार्क, लातेहार में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर  मुख्य अतिथि प्रदेश युवा मोर्चा के शशांक राज मौजूद थे. मंच संचालन बंसी यादव ने किया.

सम्मेलन में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे, अधिवक्ता राजमणि प्रसाद, निर्वतमान नगर पंचायत अध्‍यक्ष सीतामणी तिर्की, जवाहर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, ओबीसी मोर्चा से गोविंद प्रसाद और राजीव रंजन पांडेय सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. कार्यक्रम में स्वदेशी आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और आम नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की. सम्मेलन के माध्यम से स्थानीय जनता को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया गया. भाजपा नेता छोटू राजा, सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह, विवेक कुमार गुप्ता एवं अधिवक्ता धीरेंद्र शुक्ला ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button