

बालूमाथ (लातेहार)। भारतीय जनता पार्टी, बारियातु मंडल में हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन मंडल महामंत्री ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्षमण प्रसाद, विशिष्ट अतिथि ब्रजमोहन राम, किशोर राम व उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा महापुरुषों के पूजन एवं दीप प्रज्वलित एवं अंगवस्त्र देकर सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया.

मंचासीन अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन करते हुए बताया गया कि हर घर घर तिरंगा लगाना है और देशभक्ति की भावना को जगाना है. बारियातू मंडल में तिरंगा यात्रा का भी आयोजन होना है. जन जन को इस संदर्भ में जागरूक करना ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है. इसे मिलकर घर घर तक पहुचाने का संकल्प लिया गया.




