fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

जंगल से युवक का शव बरामद, अवैध संबंध में हत्‍या की आशंका

दस दिनों से था गायब

लातेहार। पिछले 10 दिनों से  गायब युवक का शव मंगलवार की दोपहर बरामद किया गया. उसका शव जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कामता गांव के जंगल से बरामद किया गया है. शव जंगल के ढुलवाही बर के समीप एक बरगद पेड़ के पास पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी गोपी गंझू, पिता स्व पुतूल गंझू के रूप में की गयी है. उसकी मृतक की पत्नी और अन्‍य  ग्रामीणों ने शव की शिनाख्‍त की. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था. जंगल में लकड़ी चुनने गये गये एक व्‍यक्ति ने शव को देखा और इसकी खबर पंचायत समिति सदस्‍य अयूब खान को दी. उन्‍होने दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्‍यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल भेजा. परिजनों के अनुसार वह पिछले 10 दिसंबर को घर से काम करने के लिए निकला था. लेकिन वह न तो काम पर  पहुंचा और ना ही लोट कर घर आया.

Advertisement

इसके बाद परिजनों से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पिछले मंगलवार को परिजनों ने चंदवा थाना में उसकी गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज करायी थी. मृतक की पत्नी के निशानदेही पर पुलिस ने पूछताछ के लिए भंडारगढ़ा गांव निवासी दंपति सविता देवी उर्फ मुनियां और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं. मृतक की पत्‍नी ने मुनियां उर्फ सविता पर उसके पति की हत्‍या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि अवैध संबंध के कारण उसकी हत्‍या करायी गयी है.

Advertisement
Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Rajeev Oraon

संवाददाता शुभम संवाद, चंदवा लातेहार

Related Articles

Back to top button