SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
गारू

करमा परब की धूम, अखरा में मांदर की थाप पर झूमे लोग

लातेहार/ गारू। करमा परब लातेहार जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व प्रकृति, आस्था और भाई-बहन के रिश्ते का अनोखा उत्सव है. यह पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है. इसमें करम देवता की पूजा की जाती है. करम देव को धरती की उर्वरता और सुख-समृद्धि का देवता माना जाता है. करमा पर्व की तैयारी पूरी की जा चुकी है. ग्रामीण इलाकों के अखराओं में लोग मांदर की थाप पर झुम रहे हैं.

विज्ञापन

गारू प्रखंड में करमा पूजा की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं. प्रखंड के विभिन्न अखराओं में ग्रामीण मांदर की थाप पर झूमते और करमा गीतों की गूंज से वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं. कोटाम, गारू और मायापुर के सरनाटांड़ में विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है. परंपरागत ढंग से आयोजित इस पूजा में महिला-पुरुष दोनों उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का विशेष योगदान रहा.

विज्ञापन

जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात दास, मुखिया सुभाष सिंह और वनपाल परमजीत तिवारी ने सक्रिय भूमिका निभाई. इनके सहयोग से पूजा स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सामग्री उपलब्ध कराई गई. ग्रामीणों ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि सामूहिक सहयोग से ही यह परंपरा जीवंत बनी रहती है.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button