SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

एसएफसी मोटिया मजदूर संघ की  बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ने भाग लिया

लातेहार। एसएफसी मोटिया मजदूर संघ की  बैठक लातेहार जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी एवं विशिष्ट तिथि के तौर पर लातेहार जिला अध्यक्ष सिकंदर कुमार, पलामू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार व गढ़वा जिला अध्यक्ष रामकुमार राम मौजूद थे.

Advertisement

बैठक में कहा गया कि राशन की ढुलाइ करने वाले मजदूरों को पूर्व में सरकार के द्वारा निर्धारित मजदूरी मिलता था, लेकिन वर्तमान में मजदूरों के मजदूरी में कटौति कर दी जा रही है. इससे मजदूरों में असंतोष है. पहले से मजदूर झारखंड श्रम विभाग के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी से कम ले रहे थे.

बैठक में  जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर मजदूरों का हक मारने का आरोप लगाया गया.

Advertisement

केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने कहा कि यदि मजदूरों को उनकी हक की मजदूरी नहीं दी गयी तो मजदूरों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. अध्यक्ष सोनी ने कहा कि पहले मजदूर को 15 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाता था, जिसे घटा कर अब 10 रूपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. यह कहीं से उचित नहीं है.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button