
लातेहार। एसएफसी मोटिया मजदूर संघ की बैठक लातेहार जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी एवं विशिष्ट तिथि के तौर पर लातेहार जिला अध्यक्ष सिकंदर कुमार, पलामू जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार व गढ़वा जिला अध्यक्ष रामकुमार राम मौजूद थे.

बैठक में कहा गया कि राशन की ढुलाइ करने वाले मजदूरों को पूर्व में सरकार के द्वारा निर्धारित मजदूरी मिलता था, लेकिन वर्तमान में मजदूरों के मजदूरी में कटौति कर दी जा रही है. इससे मजदूरों में असंतोष है. पहले से मजदूर झारखंड श्रम विभाग के द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी से कम ले रहे थे.
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर मजदूरों का हक मारने का आरोप लगाया गया.

केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी ने कहा कि यदि मजदूरों को उनकी हक की मजदूरी नहीं दी गयी तो मजदूरों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा. अध्यक्ष सोनी ने कहा कि पहले मजदूर को 15 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाता था, जिसे घटा कर अब 10 रूपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. यह कहीं से उचित नहीं है.




