LPS
alisha
चंदवालातेहार

बाइक सवार ने बस को मारी पीछे से टक्‍कर, रिम्‍स रेफर

जीजा के घर से वापस आ रहा था युवक

चंदवा (लातेहार)। रविवार को रांची-चतरा राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ पर एक बाइक सवार ने एक यात्री बस को पीछे से धक्‍का मार दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्‍स रेफर कर दिया गया है. घटना इस पथ के दामोदर ग्राम के पास हुई. आधार कार्ड से उसकी शिनाख्‍त ग्राम गडगोमा, बारियातू, लातेहार के ननकू गंझू के रूप में की गयी है.

Advertisement

परिजनों के अनुसार वह चंदवा से अपने जीजा के घर मेहमानी कर से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान चंदवा की ओर से बालूमाथ जा रही एक यात्री बस दामोदर ग्राम के नील कमल ढाबा के पास यात्री को उतारने के लिए बस को रोका. इसी दौरान ननकू ने पीछे से बस में जोरदार टक्‍कर मार दिया.

Advertisement

तत्‍काल स्‍थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र चंदवा लाया गया. वहीं रविवार की सुबह चंदवा-महुआमिलान-मैक्लुस्कीगंज सड़क पर डोड़का नाला के पास एक जेसीबी मशीन पुलिया के नीचे गिर गई. जानकारी के अनुसार विपरित दिशा से आ रही हाईवा ट्रक को साईड देने के चक्कर में जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त और पुलिया के नीचे गिर गयी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button