राज्य
किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह दूसरे दिन भी जारी, दो किसानों की बिगड़ी हालत
सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है: अयूब खान
लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय के समीप दूसरे दिन भी किसानों का अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह जारी रहा. सत्याग्रह में तकरीबन एक दर्जन किसान एवं महिलायें सत्याग्रह में बैठी हैं. इस दौरान दो किसानों की तबीयत बिगड़ गयी.
Advertisement
एक किसान माईकल हंश का बीपी बढ़ गया जबकि जीदन टोपनो की बीपी- लो हो गया. इसके बाद सत्याग्रह स्थल पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदवा की मेडिकल टीम के उर्मिला कुमारी व श्याम सिंह ने उन्हें ओआरएस का घोल पिलाया. पंचायत समिति सदस्य अयूब खान इस आंदोलन कर नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होने कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है.
Advertisement
किसान समाधि में बैठ कर रेलवे क्रॉसिंग जाम की पीड़ा उजागर कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. लेकिन किसान अपनी हिम्मत नहीं हारेंगे. हमारी निगाहें विधानसभा बजट सत्र पर केंद्रीय परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री की ओर है. किसानों की मुख्यमंत्री और विधायक से मांग है कि झारखंड में चल रहे विधानसभा का बजट सत्र में टोरी के चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज मुद्दे पर चर्चा करायी जाये.
Advertisement
तीन अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था, लेकिन आजतक कुछ भी नहीं हुआ है. टोरी रेलवे क्रॉसिंग के जाम से प्रत्येक दिन हजारों लोग परेशान रहते हैं. इसी प्रकार टोरी स्टेशन के पश्चिम में बन रहे फुट ब्रिज का निर्माण कार्य पिछले चार माह से बंंद है.
Advertisement
सत्याग्रह में किसान और पंचायत समिति सदस्य अयूब खान के अलावा मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान पचु गंझु, वार्ड सदस्य जमरुल खान व सुरेश कुमार साव समेत कई लोग शामिल हैं.
Advertisement




