चंदवा ( लातेहार)। झामुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिवंगत सुरेश गंझू के आकस्मिक निधन पर झामुमो समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों में शोक.प्रकट किया है. उनके परिजनों व शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है. पार्टी के नेताओं ने कहा है कि स्व गंझू के निधन से समाज को अपूर्णनीय क्षति हुई है.सुरेश गंझू अपने समाज के साथ ही जिले की राजनीति में अच्छी पकड़ और पहचान बनाए थे.
मंगलवार की रात सुरेश गंझू को सांप ने डस लिया था. जिसके बाद उनको सदर अस्पताल लातेहार में एडमिट कराया था जहां स्थिति बिगड़ने पर रिम्स रेफर कर दिया गया था. हां इलाज के क्रम में शुक्रवार की शुबह मौत हो गई उनके मौत से परिजनो के बीच दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. झामुमो के केंद्रीय सदस्य दीपू सिन्हा, मनोज चौधरी समेत अन्य नेताओं के साथ माकपा के वरिष्ठ नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, जिला सचिव रसीद मियां, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान पचु गंझु, बैजनाथ ठाकुर, द्वारीका ठाकुर, ललन राम, कमल गंझु, रवि शंकर गंझु, गुजर भोगता, निरंजन ठाकुर, सनीका मुंडा, मुन्ना ग़झु, जिदन टोपनो, नंदलाल ठाकुर, गोपी गंझु, जीतन गंझु, सहजीवन भोगता, त्रिभुवन गंझु समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.