
Latehar, 04 Dec 2024
चंदवा (लातेहार)। चंदवा थाना क्षेत्र के रांची – चतरा मुख्य मार्ग एनएच- 22 पर हिसरी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम एक स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वाहन चालक विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि स्कॉर्पियो का अगला चक्का टेक्निकल फाॅल्ट के कारण लॉक हो गया था. इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10 फिट गड्ढे में जाकर पलट गई. वाहन में विशाल कुमार पांडे और उनके दो साथी सवार थे. उन्होने बताया कि वे जायका रेस्टोरेंट हिसरी से अपने घर जा रहे थे. तभी यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में सवार सभी को मामूली चोटें आई है.
Advertisement
Advertisement