


दोनों टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया. 45–45 मिनट के मैच के दौरान एक भी गोल दोनों टीम नहीं दाग सकी. कमिटि के निर्णय के बाद पेनालटी शूट के माध्यम से फैसला कराया गया. जिसमें छेचा की टीम ने लातेहार को 3-2 हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद जिला परिषद की सदस्य संतोषी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल की प्रतिभाओं को निखारने के साथ उन्हें आगे बढ़ने का एक बेहतर मंच दिया जाता है.
विजय बहादुर सिंह ने कहा कि खेल की प्रतिभाओं को निखारने को लेकर वर्तमान की सरकार लगातार बेहतर कार्य कर रही है और इसी के तहत प्रखंड में खेल स्टेडियम के साथ-साथ डे बोर्डिंग सेंटर का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस दौरान मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विश्वनाथ पासवान, कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस प्रसाद, हरीश सिंह मुखिया बुधेशेवर सिंह, संतोष सिंह चेरो, अध्यक्ष बबन सिंह, सचिव प्रमोद सिंह, सूजीत गुप्ता अजित सिंह व शशि शेखर सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.