fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पहाड़पुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन, प्रेम व भाईचारे का दिया संदेश

लातेहार। जिला मुख्यालय के पहाड़पुरी मुहल्ले में रविवार को संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सैमुअल लकड़ा, जीवन लकड़ा, फादर फिलिप एवं जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष अनूप खाखा के स्वागत भाषण से किया गया. मुख्य अतिथि डॉ. सैमुअल लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव से पूर्व चारों ओर उमंग और उल्लास का वातावरण हमें यह सिखाता है कि जीवन में जब भी खुशियां आएं, तो उन्हें शांत और सकारात्मक भाव से स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने त्याग और बलिदान के माध्यम से समाज को प्रेम, करुणा और मानवता का संदेश दिया. जब पूरी दुनिया अंधकार में थी, तब मानवता के उद्धार के लिए यीशु मसीह का अवतरण हुआ. क्रिसमस का पर्व लोगों को सही ढंग से जीवन जीने की प्रेरणा देता है. फादर फिलिप ने कहा कि यीशु मसीह इस संसार में प्रेम, भाईचारे और एकजुटता का संदेश देने आए थे. उन्होंने कभी हिंसा का समर्थन नहीं किया, बल्कि शांति और आपसी सहयोग पर बल दिया. प्रभु यीशु की जीवनी हमें मिल-जुलकर समाज के निर्माण की सीख देती है. कार्यक्रम में कोयर ग्रुप के सदस्योंि ने यीशु मसीह के जन्म पर आधारित कई गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच संचालन राजन ने किया. इससे पूर्व अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button