राज्य
जिले के विकास में सामुहिक सहयोग आवश्यक: उपायुक्त

लातेहार। 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के मुख्य समारोह स्थल जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई. इससे पहले उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा कि आज हम भारतवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे है. यह अवसर है उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया.

उन्होने अपने संबोधन में झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद दिशाम गुरू स्व शिबू सोरेन को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने आगे कहा कि लातेहार जिला बूढ़ाघाघ जलप्रपात, पर्वतों की रानी नेतरहाट, पुरानी धरोहरों में पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क एवं हरी-भरी वादियों और संगीतमयी झरनों के लिए विख्यात है. यह जिला देश एवं राज्य के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. लातेहार जिला प्रकृति की गोद में बसा है. उन्होने कहा कि लातेहार जिला प्रशासन आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के उच्च स्तर को प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयत्नशील है.

जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, सिंचाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए सामुहिक सहयोग आवश्यक है. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया.




