SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी सदस्य का स्वागत किया गया

Congress CWC member welcomed

लातेहार। स्थानीय परिषदन में कांग्रेस पार्टी की सीडब्ल्यूसी सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद एवं पलामू जिला की ऑब्जर्वर अम्मी याजनिक का युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में  स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर अम्मी याजनिक  के साथ मौजूद पलामू प्रभारी दीपू सिन्हा, एससी विभाग के चेयरमैन केदार पासवान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि भूषण राय का भी सम्मान किया गया. यह दौरा झारखंड में चल रही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. जिसके लिए कांग्रेस द्वारा विभिन्न जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.

विज्ञापन

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोती उरांव, अख्तर हुसैन, सहजाद, मंडल अध्यक्ष सुनील प्रसाद, फूलचंद यादव, ज्योति प्रकाश  एवं मनोज पासवान  सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ने संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button