lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को कांग्रेस ने दिया जनांदोलन का रूप

लातेहार। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि  “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को जिले के हर प्रखंड और पंचायत स्तर तक ले जाया जाएगा. इस अभियान के तहत व्यापक हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसका उद्देश्य जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट करना है. यादव ने कहा कि यह अभियान जन-जन को जोड़ते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा. अभियान के सफल संचालन के लिए प्रत्येक प्रखंड में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इनमें लातेहार से इफ्तेखार अहमद, सरयू से हरिशंकर यादव, गारु से किशोर तिर्की, महुआडांड़ से सईद अंसारी, बरवाडीह से विश्वनाथ पासवान, मनिका से अवधेश मेहरा, हेरहंज से सुरेंद्र भारती, बालूमाथ से रवींद्र राम, बरियातू से साजन कुमार और चंदवा से नसीम अंसारी को जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह अभियान जनता के विश्वास और मताधिकार की रक्षा के लिए एक लोकतांत्रिक लड़ाई है. पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे और “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे को जन आंदोलन का स्वरूप देंगे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button