लातेहार। कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि लातेहार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनाव को ले कर कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गयी है. उन्होने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 के तहत पूरे देश में संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती देना है. तिवारी ने बताया कि लातेहार जिले की 115 पंचायतों में से लगभग 103 पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन हो चुका है और शेष का गठन भी जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी द्वारा संगठन को धारातल पर उतारने में जो सक्रियता दिखाई गई है, उसी तर्ज पर राज्य भर में संगठनात्मक गतिविधियाँ चल रही हैं। बूथ स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर पंकज तिवारी ने बताया कि पंचायत स्तर से लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का गठन इसी प्रक्रिया का हिस्सा है और पूरे राज्य में यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. लातेहार में हुए जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार, राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज साहू, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष शंकर पाठक तथा रामगढ़ विधायक ममता देवी जैसे वरिष्ठ नेता जिले में पहुंचे हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सिविल सोसाइटी, और मीडिया से भी संवाद किया. अंतिम निर्णय आलाकमान के पास सुरक्षित है और जो भी फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा.