लातेहार
अलविदा जुमा में मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़,अमन व चैन की मांगी दुआ


लातेहार। पाक रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमा के मौके पर जिले के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ कर देश व दुनिया में अमन व चैन की दुआ मांगी. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी स्थित जामा मस्जिद में काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी. जिला मुख्यालय के अमवाटीकर, पोचरा, इचाक, नावागढ़, तरवाडीह डीही व मुरूप आदि ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज पढ़ा.

