LPS
alisha
लातेहार

उपायुक्त ने जलछालन मिशन के तहत वाटरशेड अवेयरनेस रथ रवाना किया

Deputy Commissioner flagged off Watershed Awareness Chariot under Jalchhalan Mission

लातेहार। जलछालन मिशन के तहत समाहरणालय परिसर से वाटरशेड अवेयरनेस रथ को उपायुक्त  उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि झारखण्ड जलछाजन मिशन के तहत् वाटरशेड अवेयरनेस रथ रवाना की जा रही है.

विज्ञापन 

यह जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए बहुत ही अनोखी पहल है. इस पहल के लिए हमारा जिला पूरे राज्य में अग्रणी जिलों में से है.  जिसके लिए नेशनल लेवल पर भी वाटरशेड  प्लस के रूप में लातेहार का नाम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अग्रसारित है, जो बहुत ही सराहनीय पहल है.  लातेहार जिला में भी बहुत अग्रणी फॉर्मर है. जिनको हमलोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. आने वाले समय में इन्हें और भी प्रशिक्षित किया जाएगा. वाटरशेड अवेयरनेस रथ लातेहार जिले के सात पंचायत  पांडेपूरा , डेमू, मोंगर, शीशी, भूसूर, पेशरार व जालिम खुर्द के क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करेगी तथा वहां पर जनता के बीच जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण की विभिन्न विधियों का प्रचार प्रसार करेगी.

विज्ञापन 

जलछाजन का मुख्य उद्देश्य जल जंगल एवं मृदा का संरक्षण करना है.
इस वाटरशेड पीएमकेएसवाई-2 योजना का क्रियान्वयन लातेहार में भूमि संरक्षण पदाधिकारी लातेहार द्वारा किया जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, अवर निबंधक लातेहार बिपिन साहु, लातेहार विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह व मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button