dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
लातेहार

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

Latehar Deputy Commissioner inspected polling stations and took stock of basic facilities.

लातेहार। नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव द्वारा लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. इस दौरान लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 14- राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चंदनडीह, मतदान केंद्र संख्या 15- राजकीय बुनियादी विद्यालय ,लातेहार ,धर्मपुर, मतदान केंद्र संख्या 7- राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,आश्रम, मतदान केंद्र संख्या 4- सामुदायिक भवन बाजारटांड़, डुरुआ, मतदान केंद्र संख्या 1- उत्क्रमित उच्च विद्यालय, करकट, मतदान केंद्र संख्या 2- प्राथमिक विद्यालय, बानपुर , मतदान केंद्र संख्या 3–राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, राजहार, मतदान केंद्र संख्या 5– सामुदायिक भवन, चाँदनी चौक, टांड़ मुहल्ला, डुरूआ , मतदान केंद्र संख्या 6–सामुदायिक भवन, डुरूआ (कुकुरटंगी), मतदान केंद्र संख्या 8–आँगनबाड़ी केन्द्र, शिवपुरी, मतदान केंद्र संख्या 9–राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लातेहार, बाजार अम्बाकोठी , मतदान केंद्र संख्या 10–आँगनबाड़ी केन्द्र दुर्गाबाड़ी (अम्बाकोठी) , मतदान केंद्र संख्या 11–जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार, मतदान केंद्र संख्या 12–आँगनबाड़ी केन्द्र, अम्वाटीकर, मतदान केंद्र संख्या 13–राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अम्वाटीकर, का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, साफ- सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत, शौचालय, रैम्प, कुर्सी- टेबल इत्यादि सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ–सफाई कराने, बैरिकेडिंग करने संबंधित दिशा-निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी नन्द कुमार राम, जिला शिक्षा अधीक्षकगौतम साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि उपस्थित थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button