


संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम” जिला प्रशासन लातेहार की एक अभिनव पहल है, जिसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल नवाचार, पारदर्शिता एवं सुदृढ़ प्रबंधन से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, आधार आधारित मॉनिटरिंग, तथा रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स जैसी व्यवस्थाओं को लागू किया गया है।
इस उपलब्धि पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि –