cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

लातेहार जिला प्रशासन को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस 2025 में गोल्ड अवार्ड

लातेहार।  जिला प्रशासन को शिक्षा क्षेत्र में अभिनव पहल “संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार विशाखापट्टनम में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जहा लातेहार जिले को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम” जिला प्रशासन लातेहार की एक अभिनव पहल है, जिसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल नवाचार, पारदर्शिता एवं सुदृढ़ प्रबंधन से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन, अध्यापक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, आधार आधारित मॉनिटरिंग, तथा रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स जैसी व्यवस्थाओं को लागू किया गया है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि –
“यह सम्मान पूरे लातेहार जिले की टीम, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समुदाय की साझी मेहनत का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर अन्य जिलों के लिए भी एक मॉडल के रूप में कार्य करे।” जिला प्रशासन लातेहार इस उपलब्धि को जिले की जनता को समर्पित करता है और आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button