बैठक में पीडीजे व अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी
Latehar, 11 Dec 2024 लातेहार। आगामी 14 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्रधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारियां चल रही है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील जिला वासियों से की है. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की है.
Advertisement
उन्होंने इस राष्ट्रीय लोक अदालत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. उन्होंने पूर्व के राष्ट्रीय लोक अदालतों में हुए वादों का निपटारा के आंकड़ों का जिक्र करते हुए इस बार और ज्यादा वादों के निष्पादन का लक्ष्य दिया. श्री सिंह ने कहा कि प्री-लिटिगेशन वादों के निपटारा में सक्रियता दिखायें. कहा कि छोटे-छोटे वाद में आम जनता परेशान रहती है. जानकारी के अभाव में उन्हें वादों के निष्पादन में दिक्कतें आती है. उन्होने अधिक से अधिक वादकारियों को नोटिस कर बुलाने का निर्देाश् दिया. कहा कि आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह कराने का प्रयास करें, तभी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सकता है.
Advertisement
बैठक में जिला के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, एसडीएम अजय रजक, डीटीओ सुरेंद्र कुमार,सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक रंजन तिवारी, एसडीपीओ अरविंद कुमार, डीएसडब्लूओ अलका हेंब्रम व सदर बीडीओ मनोज तिवारी, आदि मौजूद थे.