खेल
जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका वॉलीबॉल ओपन ट्रायल 29 को
लातेहार। जिला वालीबॉल एसोसिएशन, लातेहार के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका वॉलीबॉल ओपन ट्रायल का आयोजन 29 नवंबर को अपराह्न 2 बजे से जिला खेल स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल मैदान आयोजित किया जायेगा. उक्त ओपन ट्रायल में एक जनवरी 2008 के बाद के जन्म लिए खिलाड़ी ही भाग लेने हेतु पात्र होंगे. ओपन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. इसकी जानकारी लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रवीण मिश्रा ने दी.







