
लातेहार। जिला नियोज कार्यालय, लातेहार द्वारा शहर के गांधी इंटर कॉलेज में नियोजनालय जागरूकता सह निबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद साहू एवं जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार के द्वारा किया गया.

सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने जिला नियोजनालय की कार्यप्रणाली, उपलब्ध सेवाएं एवं निबंधन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी छात्रों से नियोजनालय में निबंधन कराने की अपील की ताकि उन्हें सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, करियर निर्माण तथा रोजगार के अवसरों पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया.





