SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

त्‍यौहारों के दौरान अफवाहों पर ध्‍यान नहीं दें: एसडीएम

महुआडांड़(लातेहार)। महुआडांड़ थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे की अध्‍यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएसपी शिवपूजन बहेलिया समेंत अन्‍य अधिकारी मौजूद थे. बैठक में कर्मा पर्व को हर्षोल्लास से मनाने लेकर चर्चा की गई. करम डालियों के विसर्जन करने समय बच्चों को नदी और तालाब के गहरे पानी में नहीं जाने देने एवं एहतियात बरतने की अपील की गयी. एसडीएम ने कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. ईद मिलादुन्नबी में जुलूस की रूट के बारे जानकारी लेते हुए सभी को पर्व शांतिपूर्ण मनाने पर अपील की गयी. एसडीएम ने कहा कि किसी भी अपवाह पर ध्यान नहीं दें. अगर कोई सूचना आती है तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें, ताकि‍ विधि व्‍यवस्‍था कायम किया जा सके.  बिना अनुमति के कोई भी कार्य नहीं करने की अपील की गयी. बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेशिया, प्रमुख कंचन कुजूर, उपप्रमुख अभय मिंज, सरना समिति के सदस्य अजय उरांव, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिध इफ्तेखार अहमद ,अजित पाल कुजूर, जावेद अख्तर, बिहारी जायसवाल व अनिल प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे.

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button