
लातेहार। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी में झारखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा प्रसाद पासवान का स्वागत किया गया है. उन्हें शैक्षणिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल नेता प्रदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राज्य के कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.
उपरोक्त नेताओ के अलावा प्रो वीएस मल्लिक, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो ब्रजेश किशोर बारीक, डॉ ओम प्रकाश पासवान, दीपक कुमार, और नवल पासवान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि डॉ. प्रसाद पासवान की नियुक्ति से पार्टी को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि डॉ. पासवान का अनुभव और ज्ञान पार्टी के लिए अत्यधिक मूल्यवान होगा.
डॉ प्रसाद पासवान ने कहा कि वह पार्टी की शिक्षा संबंधी नीतियों और कार्यक्रमों को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह झारखंड के युवाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए काम करेंगे. इस मौके पर पासवान ने हाई कोर्ट स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होने शिक्षा जगत में बहुत सकारात्मक कार्य करने का भरोसा दिया.



