LPS
alisha
dipak
राज्‍य

स्‍ट्राइक पर गये चालक व उपचालक, कहा कंपनी मांगें करें पूरी

उग्रवादी घटनाओं से तुबेद कोल माइन से कोयला परिवहन करने वाले हाइवा के चालक व उप चालक दहशत में

Latehar

गत मंगलवार (19 नवंबर) की रात्रि लातेहार-नवादा मार्ग पर तुबेद कोल माइन से कोयला परिवहन कार्य में लगी पांच हाइवा में जेजेएमपी के उग्रवादियों ने आग लगा दी थी. इस घटना के बाद कोयला परिवहन कार्य में लगे अन्‍य हाइवा के चालक व उप चालक तथा मालिक दहशत हैं. मंगलवार की रात्रि हुई उग्रवादी घटना के बाद चालक व उप चालक स्ट्राइक में चले गए हैं. इस कारण कोयला परिवहन का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. चालकों का कहना है कि परिवहन के दौरान लगातार उग्रवादी घटनायें हो रही है.  ऐसी घटनाओं से वे काफी दहशत में हैं.

Advertisement 

चालकों ने उग्रवादी या अपराधिक घटनाओं में चालक व उप चालक की मौत होने पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा ऐसे परिवारों को 15 हजार रुपए पेंश्‍न प्रति माह देने और घटनाओं में घायल होने पर ईलाज का पूरा खर्च व 10 हजार रुपए पेंशन देने की मांग की. चालकों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा चालकों को 12 घंटा ड्यूटी करने का दवाब दिया जाता है. चालकों ने कहा कि वे मात्र आठ घंटा ही ड्यूटी करेंगे.

Advertisement 

hotel the carnivals

चालकों के  स्ट्राइक पर चले जाने की सूचना पर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्‍होने चालकों से बात की. चालकों की मांग पर कंपनी के अधिकारियों ने कोयला परिवहन के दौरान होने वाली घटनाओं में मौत होने पर 15 लाख का मुआवजा और घायल होने पर समुचित इलाज कराने का मौखिक आश्वासन दिया. लेकिन चालक लिखित मांग पर अड़े थे. इस कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका. वहीं इन सब मांगों को लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रहे हाईवा मालिकों ने भी अपनी मांग रखी है. कहा कि ऐसी घटनाओं होने से वाहन चालकों को काफी नुकसान हो रहा है. मौके पर मो आरिफ, निरंजन कुमार रवि, तबारक, करीम अंसारी, जय सिंह, अजमुद्दीन, अखिलेश सिंह, धीरज कुमार, कुलदीप यादव, राम प्रजापति, जमीर अंसारी, तनवीर, दिलकश राज और गोपाल दास समेत कई चालक मौजूद थे.

 

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button