महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के ग्राम सेमरबुढ़नी में शुक्रवार को झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के द्वारा संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह विधिवत संपन्न हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम में मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने अतिथियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस उपस्थित रहे. शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत भवन निर्माण कार्य के संवेदक संदीप मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा विधायक रामचन्द्र सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव होती है. बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का यह नया भवन क्षेत्र की बेटियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज, युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, प्रखण्ड मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी, कांग्रेस नेता रानु खान, आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, रिंकु खान, गुड्डू खान, संजय तिग्गा, शिक्षिका रोश किंडो जी, अरूणा टीचर जी, सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.