बालूमाथ (लातेहार)। सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा के विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्रिय कार्यालय में कर्मचारियों के लिए स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सृजनात्मकता का परिचय दिया. मगध-संघमित्रा क्षेत्र द्वारा अन्य प्रेरक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. ताकि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता के लाभों को प्रचारित किया जा सके.