lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पूर्व सैनिकों ने थल सेना दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कारगिल पार्क के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी

लातेहार।थल सेना दिवस के अवसर पर लातेहार के कारगिल पार्क में पूर्व सैनिकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ शहीद जवानों को याद करना था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की गई. इसके बाद उपस्थित पूर्व सैनिकों ने देश की थल सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे. पूर्व सैनिक किशोर कुमार उरांव और मुरारी ने कहा कि भारतीय थल सेना देश की सुरक्षा की मजबूत रीढ़ है और उसके जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. हमें इन सैनिकों के लिए दिल में सम्मान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना ही हमें एक बनाती है.थल सेना दिवस के अवसर पर सामाजिक दायित्व निभाते हुए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. आयोजकों ने बताया कि शिविर में लगभग 15 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया ह. पूर्व सैनिकों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर इस नेक कार्य में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया. इससे पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना देखने को मिली. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक बलिराम सिंह और समाजसेवी मृणाल कुंवर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत होती है और समाज को सेवा व बलिदान का संदेश मिलता है। सभी ने थल सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. मौके पर  ब्लड बैंक के विनय कुमार सिंह और श्याम सुंदर प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सैनिक मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button