lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
ब्रेकिंग न्यूज़लातेहार

युवक का संदिग्‍ध अवस्‍था में शव मिलने के बाद परिजनों ने सड़क जाम किया

शीघ्र ही हत्‍या का खुलासा व हत्‍यारों को गिरफ्तार करने की मांग

लातेहार। दो दिन पहले जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के पुटुआगढ़ जंगल में एक युवक का शव एक पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया था. उसकी पहचान पलामू के रामगढ़ थाना के हुटार ग्राम निवासी चंदन भुईयां (27), पिता सुकन भुईयां के रूप में की गयी थी. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्‍या का साक्ष्‍य छुपाने की नीयत से युवक शव को पेड़ पर लटका कर आत्‍महत्‍या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

इस घटना के विरोध में मृतक के परिजन व अन्‍य ग्रामीणो ने बुधवार को हुटार गांव की मुखिया शोभा देवी के नेतृत्‍व में बरवाडीह-हुटार पथ पर सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि इस कांड में पुलिसिया जांच व अनुसंधान धीमी गति से चल रही है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. ग्रामीण युवक की हत्या की गुत्थी को शीघ्र सुलझाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश साह और बरवाडीह थाना प्रभारी अनुराग कुमार मौके पर पहुंचे. उन्‍होने  ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नारेबाजी करते हुए अपनी मांग पर अड़े रहे. काफी प्रयास के बाद बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम से ग्रामीणों की फोन पर बात कराई गई. इसके बाद तकरीबन पांच घंटे बाद जाम हटा कर आवागमन सामान्‍य किया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि इस हत्‍याकांड का खुलासा शीघ्र नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेगें.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button