बालूमाथ (लातेहार)। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत चिकित्सक डॉ अमरनाथ प्रसाद व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम 10 में से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जाकर फाइलेरिया की दवा को खिलाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया को हाथी पांव नामक बीमारी से भी जाना जाता है. इससे बचने के लिए हर व्यक्ति को दवा का सेवन करना चाहिए. इस दवा से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इस मौके पर डॉक्टर अलीशा टोप्पो, एएनएम रीता कुजूर, मिथिलेश कुमार, एएनएम ,रजंती कुमारी, दीपांशु कुमार ,मुकेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे.