


शिविर में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की ओर से केवाईसी, री-केवाईसी, बीमा योजनाएं तथा अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी गई. ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन खाता, अटल पेंशन योजना आदि के लाभों से अवगत कराया गया। बैंक फ्रॉड कॉल से बचाव की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. कारीतास इंडिया संस्था के माध्यम से पीएम किसान योजना, फसल बीमा योजना, कृषि संबंधी बीमारियाँ एवं उनके उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया.
अग्रगति इंडिया संस्था द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी पर प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम में मुखिया पुष्पा देवी के अलावा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार, एफएलसी मुन्नी कुमारी, एसबीआई के एफएलसी विनोद कुमार, सीएसपी संचालक जितेंद्र प्रसाद मेहता, कारीतास इंडिया से देवचंद उरांव, सेलेस्टाइन मिंज, तथा अग्रगति इंडिया के सचिन लकड़ा, गणेश उरांव और राजेश कुजूर उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की.