लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के डुरूआ क्षेत्र के मंजूर खान के घर मे गुरूवार की रात आग लग गयी. इस अगलगी में उन्हें काफी क्षति हुई है. श्री खान ने इस संबंध में एक आवेदन सदर थाना को समर्पित किया है. उन्होने अपने आवेदन में बताया है कि वह डुरूआ के वार्ड नंबर पांच में रहते हैं. उनका बेटा बबलू खान उर्फ तसलीम खान प्रतिदिन शराब पीता है और रोज घर में गाली गलौज और मारपीट करता है. आठ जनवरी की रात 12 बजे वह घर आया और सबों के साथ मारपीट की और घर में आग लगा दिया. श्री खान ने बताया कि उनकी एक दिव्यांग बेटी सिलाई का काम करती है, इस अगलगी में उसके सिलाई के सारे कपड़े जल गये और घर को भी नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी मौके पर पहुंचे और भुक्तभोगी से मुलाकात की. उन्होने उनसे घटना की जानकारी ली और ढांढ़स बंधाया. मौके पर कांग्रेस नेता रब्बानी हुसैन व अन्य लोग भी मौजूद थे.