
Latehar, 11 Dec 2024
चंदवा। पुलिस ने हाईटेंशन लाईन टावर काटने वाले पांच धराए अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली गुप्त सूचना मिली कि मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के एकमहुआ गांव के पास संगठित अपराधिक गिरोह द्वारा टॉवर की कटींग कर टॉवर एंगल पीकअप वाहनों पर लोडकर को बेचने हेतू ले जाने वाले हैं. सूचना पर छापामारी दल का गठन कर छापामारी किया गया. इस छापामारी में टॉवर का एंगल चोरी करने के उपयोग में लगे सामान एवं अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी. गिरफ्तार अपराधियों पर चंदवा थाना कांड सं0 197/2024, दिनांक 11.12.2024, बीएनएस की धारा 303 (2)/317(4)/111(1)/ 3(5) दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Advertisement
मौके से गिरफ्तार अपराधी
-
राहुल ठाकुर, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता मनोज ठाकुर, सा० रुद, गोली, थाना चन्दवा
-
समीर खान, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता इजाबुल खान, सा० कुजरी, थाना चन्दवा
-
मंगलदेव उरांव, उम्र करीब 38 वर्ष, पिता रति उरांव, सा० चितरपुर, थाना बालूमाथ,
-
फुलदेव उरांव,उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० मंगरा उरांव, सा० चितरपुर, थाना बालूमाथ
-
संगु भुईयाँ, उम्र करीब 37वर्ष, पिता कुंजु भुईयाँ, सा० डेमटोली, थाना- चन्दवा,सभी जिला- लातेहार।
Advertisement
जब्त वाहन और सामान
1.पिकअप पंजीयन संख्या JH01DP 4265 पर करीब 1.5 टन टॉवर का लोड एंगल. JH01AN 1816 पर 20 (बीस) पीस ऑक्सीजन सिलेन्डर लदा, गैस कट्टर पाईप सहित 07 (सात) पीस, JH05CY 6476, पिकअप पंजीयन संख्या JH01BE 0620 एवंघटनास्थल पर करीब 01 (एक) टन टॉवर एंगल (लोहा)
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं बल
-
पु०अ०नि० श्रवण कुमार, चन्दवा थाना।
-
स०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह, चन्दवा थाना
-
स०अ०नि० अंजन कुमार राय, चन्दवा थाना।
-
सैट-44, चन्दवा थाना के सशस्त्र बल ।