राज्य
लातेहार के पांच लोक कलाकारों को मिला झारखंड प्रहरी सम्मान

लातेहार। झारखंड के बोकारो जिले के खैरा चातर ग्राम में पिछले 10 मार्च को झारखंड प्रहरी मेला का आयोजन किया गया. यह आयोजन भूतपूर्व सरपंच और साहित्य कार सुरेश जायसवाल की पुण्य तिथि पर आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में झारखंड के कई दिग्गज कलाकार, साहित्यकार और चित्रकारों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में लातेहार जिले के पांच कलाकारों को कुरुख भाषा के संरक्षण व संवर्द्धन मे उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
Advertisement
इन कलाकारों में रविकांत भगत को कुरुख भाषा गायकी के लिए, रिंकू उरांव को कुरुख भाषा के गीतों मे अभिनय के लिए, सुकुल उरांव को संगीत निर्देशन, सुजीत उरांव को कैमरा एंड एडिटिंग और जितेंद्र भगत को कुरुख गीतों मे कोरियोग्राफ् के लिए सम्मानित किया गया. पूर्व विधायक लंंबोदर महतो उन्हें सम्मान प्रदान किया.






