lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडलातेहार

यातायात नियमों का करें पालन व सुरक्षित रहें: उपायुक्‍त

लातेहार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के छठे दिन समाहरणालय परिसर में उपायुक्त  उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव एवं उप विकास आयुक्त  सैयद रियाज अहमद के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों के कर्मी, मीडिया प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने वाहन चलाते समय सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा के प्रति पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करने तथा दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की प्रतिज्ञा ली.  उपायुक्‍त ने लोगों से कहा कि यातायात नियमों का पालन कर रही सड़कों पर सुरक्षित रहा जा सकता है. उन्‍होने दुर्घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करने की अपील की.  दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का संदेश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी  उमेश मंडल ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने और नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी चन्दन कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button