लातेहार। नेतरहाट के मशहूर कोयल व्यू के पास जंगल में शुक्रवार को आग लग गयी. अपराह्न तीन बजे से यहां आग लगी है और यह आग धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पास में ही वन विभाग का कार्यालय है और वहां सूचित भी किया गया है.
विज्ञापन
बावजूद इसके आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. बता दें कि कोयल व्यू को विकसित किया गया है. झारखंड सरकार की टूरिज्म डिपार्टमेंट ने कोयल व्यू में पार्क का निर्माण कराया. यहां सूर्योदय के मनोरम दृष्य को देखने के लिए टावर बनाए गए हैं.
विज्ञापन
निर्माण कार्य के एक वर्ष पूरे हो गये हैं, बावजूद कोयल व्यू पार्क को आम पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा रहा है. इस कारण यहां आने वाले सैलानी निराश हो कर वापस लौट रहे हैं.