राज्य
चार सगे भाई गये जेल, मजदूर की पीट पीट कर हत्या करने का है आरोप
लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में पिछली शनिवार की रात बकरी चोरी के आरोप में एक मजदूर सलीम खान (40) की हत्या पीट पीट कर कर दी गयी थी. मजदूर मध्य प्रदेश का रहने वाला था और तीन महीने पहले ही लातेहार के गोवा गांव में एक ईट भठ्ठा में काम करने आया था.
