LPS
alisha
लातेहार

सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल

लातेहार: रविवार को दो बाईक सवारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में दोनों बाईक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सदर थाना क्षेत्र के कोने ग्राम के पास की है. घायलों में एक संदीप उरांव (30 ) रोल पतरातू का रहने वाला है.

Advertisement

जबकि दूसरी बाईक पर तीन लोग सवार थे. वे लोग नरेशगढ़ जा रहे था. इनमें बबलू सिंह (35 ), उपेंद्र कुमार (35) और बालकिशुन सिंह (40 ) का नाम शामिल है. सभी बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुरु के रहने वाले हैं. दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस की मदद से उन्हे लातेहार सदर अस्पताल लागा गया.

Advertisement

यहां डॉ हरिओम ने उनका प्राथमिक इलाज किया. सभी को बेहतर इलाज के लए रिम्स रेफर कर दिया है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button