LPS
alisha
dipak
गारू

आधी आबादी का सशक्‍त होना गौरवपूर्ण है: शिल्‍पी नेहा तिर्की

उमेश यादव, 

 गारू (लातेहार)। प्रखंड के बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में बीएल फाउंडेशन, बारेसांढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंंड सरकार के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.  यह कार्यक्रम स्व बलासियुस लकड़ा के आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था. जिसमें सात दिवसीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जिस परिवार में अनुसासन होता है, उस परिवार में माता-पिता को भी गुरु की तरह देखा जाता है. Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि देश की आधी आबादी की सशक्तिकरण होना गौरवपूर्ण है. उन्‍होने कहा कि महिलाओं को सशक्‍त होना जरूरी है. झारखंड सरकार महिलाओं के कई कल्‍याणकारी योजनायें चला रही है, महिलाओं को उन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.

Advertisement

आईपीएस कमांडेंट जैप- 2 डॉ सरोजिनी लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता बलासियुस लकड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कार्यक्रम के सचिव विजय कुमारी लकड़ा के नेतृत्व में कार्यक्रम की सराहना की और अपने पिता की जीवनी पर प्रकाश डाला.

Advertisement

कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक लातेहार प्रवीण गगराई, महुआडांड़ एसडीएम बिपिन कुमार दुबे, बीडीओ अभय कुमार, महुआडांड़ एसडीपीओ शिवपुजन बहेलिया, बारेसांढ़ थाना प्रभारी अजित कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव आदि उपस्थित थे. इससे पहले अतिथियों का पांरपरिक रूप से स्‍वागत किया गया.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button