राज्य
लोग झामुमो की नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो रहे हैं: बैद्यनाथ राम

लातेहार। झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को गारू प्रखंड में आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मियां ने की.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने कहा कि आज झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार हर दिशा में बेहतर कार्य कर रही है. उन्होने कहा कि झामुमो की नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर आज दूसरे दलों के लोग भी झामुमो का दामन थाम रहे हैं. उन्होने संगठन को मजबूती देने के लिए एकजुट हो कर कार्य करने की बात कही.
Advertisement
जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने प्रखंड नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होने कहा कि प्रखंड व स्थानीय नेताओं ने जनसमस्याओं को सही तरीके से उठाया है. उन्होंने ‘मईया सम्मान’ की राशि हो या नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को रद्द करने की सरकार के उपलब्धियों को साझा की.
Advertisement
परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव और जीरा देवी ने कहा कि सरयू मिलाकर कुल 39,000 की आबादी है. इनमें से कम से कम 30,000 लोगों को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूक कर जेएमएम से जोड़ना आवश्यक है.
Advertisement
उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय नीति, खतियान और रसीद से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही. इस सम्मेलन में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, संयोजक सचिव समसुल होदा, रामदेव उरांव, मुखिया अजय टोप्पो व अरविन्द समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे. सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झारखंड की मूल समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.
Advertisement




