गारू(लातेहार)। गारू प्रखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी इरफान अंसारी ने कांग्रेस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है. उन्होंने बताया कि मीडिया में एक खबर आयी थी कि जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने कांग्रेस के नये प्रखंड अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है. उन्होने इस खबर का खंडन किया. कहा कि वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा बनाये गये प्रखंड अध्यक्ष सकलदीप उरांव को जानते तक नहीं हैं. इरुान अंसारी ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रहती है तो वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का बहिष्कार करेंगें. उन्होंने बताया कि वे 1985 से लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन पिछले पांच सालों में गारू में कांग्रेस की दुर्दशा देखकर उन्हें बहुत दुख होता है. उन्होंने कहा कि अभी पद पर बैठे कांग्रेसी मनमानी कर रहे हैं. उन्होने कांग्रेस ने नव मनोनित अध्यक्ष का कभी चेहरा तक नहीं देखा है.