गारू(लातेहार)। गारू प्रखंड में विवाह मंडप के पास अब पानी की समस्या से लोगों को अब छुटकारा मिलेगा. जिला परिषद सदस्य जीरा देवी के पहल पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, लातेहार द्वारा विवाह मंडप परिसर में बोरिंग कराया गया है. लंबे समय से मंडप में विवाह, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान पेयजल की भारी परेशानी रहती थी. आयोजकों को अक्सर बाहर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी. बोरिंग हो जाने से अब वहां आने वाले मेहमानों और ग्रामीणों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी. ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रिय रहती हैं. पेजयल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो ने कहा कि लोगों को समुचित पेयजल की व्यवस्था करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है.