LPS
alisha
लातेहार

स्‍कॉर्पियो मे ले जा रहे थे पांच मवेशी, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

लातेहार।  पुलिस ने पीछा कर पांच मवेशियों को ले जा रहे एक स्‍कॉपियो को लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्र से रविवार को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो( जेएच-15757) में गंभीर रूप से घायल पांच मवेशियों को दो लोग लोहरदगा की ओर जा रहे थे.

Advertisement

इसकी भनक जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने पीछा कर लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्र में स्कॉर्पियो को रुकवाया और वाहन की छानबीन की.  जिसमें पांच घायल मवेशी पुलिस को दिखाई दिया. इसके  बाद पुलिस ने आवश्यक कागजात की मांग वाहन चालक से की.

Advertisement

लेकिन चालक किसी भी प्रकार का कागज दिखा नहीं पाया.  इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन और मवेशियों को जप्त कर थाना ले गायी.  इस मामले में एक युवक को गिरफ्तारी भी की गई है. एक मवेशी की मौत भी हो गयी है.

Advertisement

घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा की मवेशी जब्‍त कर लिया गया है और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button