लातेहार। गुरु माता भगवती के जन्म शताब्दी के अवसर पर निकाली गयी अखंड ज्योति रथ रविवार को लातेहार पहुची. हरिद्वार से आये इस रथ का नगर भ्रमण किया गया. लातेहार शहर के विभिन्न जगहों में रथ का स्वागत किया गया. मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि शिव कुमार गारैथ ने इस रथ की महत्वों को बताया.
विज्ञापन
उन्होने बताया कि ज्योति कलश बहुत ही शक्तिशाली व आध्यात्मिक शक्ति है. पवित्र भाव से कन्याओं के द्वारा की जा रही गायत्री मंत्र के साधना से ज्योति जल रही है. 2026 तक विभिन्न गांव में रथ चलेगी. गुरुदेव का इच्छा है अरबों लोगों के बीच गायत्री मंत्र का प्रचार हो.
विज्ञापन
इस मंत्र के सहारे सभी का कल्याण हो. मौके पर राजकुमार सारथी, अशोक वर्मा, सुनील प्रसाद, देवेंद्र कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, सरजू प्रसाद, राजेश प्रसाद, संत नारायण सोनी, संदीप प्रसाद, सुशीला देवी, मालती देवी, प्रियदर्शनी मिश्रा, नवीन कुमार,
विज्ञापन
सुधा देवी, वीरेंद्र प्रसाद, पंकज पांडेय, कौशल किशोर तिवारी, अमित प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी देवी, जिला समन्वयक लव कुमार तिवारी, दिलेश्वर यादव, देवेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार, भोला प्रसाद, अनीता देवी, सुमित्रा देवी व पुष्पा देवी आदि मौजूद थीं.