लातेहार। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गुरूवार को सदर प्रखंड के धनकारा, नावागढ़ और तरवाडीह पंचायतों में लाभुकों के बीच बकरा और बकरियो का वितरण किया गया. मौके पर मौजूद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेद्रपाल भगत ने लोगों से इस योजना का लाभ उठा कर स्वावलंबी बनने की अपील की.
विज्ञापन
उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा हर जरूरतमंंद के लिए योजनायें चलायी जा रही है. खास कर किसानो को पशुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि बकरीपालन कर महिलायें खुद को आत्मनिर्भर बना सकती हैं. नावागढ़ पंचायत मुखिया प्रवेश उरांव ने भी लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
विज्ञापन
कहा कि बकरीपालन कर अच्छी आमदनी की जा सकती है. उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सजग और जागरूक होने की दरकार है. मौके पर कुल 16 लाभुकों के बीच चार बकरी और एक बकरे का वितरण किया गया. मौके पर पंंचायत समिति सदस्य खुशबू बीबी समेंत कई ग्रामीण मौजूद थे.