
बालुमाथ (लातेहार)। जिले के बालूमाथ के गेरेंजा में रविवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू ने की. बैठक में ग्रामसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी स्थिति में खनन कंपनी एनटीपीसी और एनएलसी को भूमि अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामसभा के इस निर्णय से जिला उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि कंपनी दलालों के माध्यम से अपनी गतिविधि संचालित कर रही है.
कंपनी के प्रतिनिधि बगैर ग्रामसभा की अनुमति गांव में घुस जाते हैं और गांव के भोले भाले ग्रामीणों के बीच भ्रम फैलाने का काम करते हैं. प्रशिक्षण व रोजगार मुहैया कराने के नाम पर लोगों को प्रलोभन देने का अनुचित कार्य किया जाता है. जबकि कंपनी का एकमात्र उद्देश्य किसी भी परस्थिति में जमीन लेकर खनन कार्य करने का है.




