LPS
alisha
dipak
लातेहार

हमेशा कार्यकर्ताओं को मान सम्‍मान देते आये हैं: रामचंद्र सिंह

लातेहार। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के लातेहार जिला इकाई की एक बैठक डुडंगी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गयी. अध्‍यक्षता कार्यकारी अध्‍यक्ष गुंजर उरांव ने की् बैठक में मनिका विधायक सह लातेहार जिला प्रभारी रामचंद्र सिंह मुख्‍य रूप से भाग लिया.

विज्ञापन

उन्‍होने संबोधित करते हुए कह कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमेशा से ही संगठन को प्राथमिकता दी है. हमेशा पार्टी हित में काम करते आए हैं. उन्‍होने कहा कि वे संगठन के समर्पित कार्यकर्ता हैं और अन्‍य कार्यकर्ताओं के मान सम्‍मान के लिए हमेशा काम करते आये हैं और आगे भी करेंगे. उन्‍होने पंचायत कमि‍टि का गठन कर अगली बैठक में रिपोर्ट देने का निर्देश प्रखंड अध्‍यक्षकों को दिया.

विज्ञापन

वरीय कांग्रेसी प्रमोद सिंह ने कहा कि रामचंद्र सिंह के विधायक बनने से पार्टी और जनता दोनों को फायदा हुआ है. वे हमेशा जन मुद्दों को लेकर सक्रिय रहते हैं, चाहे सदन में हो या स्‍थानीय क्षेत्र हो. कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने किया.

विज्ञापनrani shiwani new

बैठक में महिला जिला अध्यक्ष अनिता देवी, सेवा दल जिला अध्यक्ष बृंद बिहारी यादव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, नसीम अंसारी, रविंद्र राम, , इफ्तेखार अहमद, विश्वनाथ पासवान, दरोगी यादव, लाडले खान, सुनील प्रसाद, रामदास यादव, मनोज यादव, इमरान अंसारी, मिथिलेश पासवान, ओम प्रकाश यादव समेत सभी प्रखंड अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button