
लातेहार। झारखंड विधानसभा के चालू सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से जिले के बालूमाथ प्रखंड को पूर्ण रूप से अनुमंडल का दर्जा देने की सरकार से मांग की. अपने गैर सरकारी संकल्प में विधायक प्रकाश राम ने बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड को सम्मिलित कर बालूमाथ पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि तीनों प्रखंडों की सीमाएं पलामू, चतरा एवं रांची जिला से मिलती है. यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है.




