लातेहार। पिछले 27 जनवरी से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में 27 वाहनों को जब्त किया गया है. इनमें छह प्राथमिकी दर्ज गई है और 5,10,750 रूपये बतौर जुर्माना की राशि की वसूली की गई है. इस आशय की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम सफी ने शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में दी.
Advertisement
बैठक में उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के अलावा थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसमें अवैध धंधे में लगे कारोबारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Advertisement
समीक्षा के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे डोजरिंग सहित अन्य कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन ससमय जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी के अलावा सभी अंचल अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे.