SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

जिला परिषद की बैठक में जिप उपाध्यक्ष ने उठाए बालूमाथ के जनहित से जुड़े मामले

बालूमाथ (लातेहार)।  गत मंगलवार को समाहरणालय, लातेहार के सभागार में आयोजित जिला परिषद की बैठक में जिप उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने जनहित से जुड़े कई मामले उठाये.  बैठक जिप अध्‍यक्ष पूनम देवी की अध्‍यक्षता में आयोजित की गयी थी. बैठक में उप विकास आयुक्‍त सह मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद मुख्‍य रूप से मौजूद थे. जिप उपाध्यक्ष ने बालूमाथ शहर में सड़क जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया और यात्री बसों को बस पड़ाव में ही ठहराव कराने की बात कही. उन्‍होने बस स्टैंड में प्याऊ, शौचालय, लाइट व टिकट काउंटर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय के जमीन की मापी कराने एवं अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराने, बालूमाथ में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने, डाक बंगला बनाने का प्रस्ताव लाने,, बिरहोर टोला में आदिम जनजातियों के बीच कैंप लगाकर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की भी मांग की. इसके अलावा उन्‍होने आधार कार्ड, बच्‍चों का जाति, जन्म और स्थानीय प्रमाण पत्र शिविर लगा कर बनवाने, महिला को मैया सम्मान योजना का लाभ दिलाने की बात कही. उन्‍होने जमीन का बंदोबस्ती पर्चा मिलने के बाद भी लगान रसीद नहीं कटने, अबुआ वीर अबुआ दिशुम अभियान के तहत बृहद पैमाने पर सभी पक्षों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक दावों को सृजित कर नियमानुसार वन पट्टा वितरण करने, बिरहोर टोला के निवासियों को किसी भी प्रकार का कोई वन पट्टा नहीं मिलने के मामले को बैठक में उठाया.

Advertisement

उन्‍होने कोमर के आदिवासी बाहुल्य कुसी टोला और पारनदी को पक्की सड़क से जोड़ने, धाधू नीचेटोला भैंसादोन में पुलिया निर्माण, उन्होंने धाधू पंचायत के भैंसदोन नीचे टोला में पुलिया नहीं होने के कारण टोला पूरी तरह से गांव से अलग-अलग पड़ जाने तथा बच्चों के विद्यालय नहीं जा पाने, काम करनेवाले मजदूरों की समस्या,जानवरों के चारे की भी समस्या के समाधान पर बल दिया. जिप उपाध्यक्ष ने खराब पड़े जलमीनारों की अविलंब मरम्मती जल जीवन मिशन के अंतर्गत बने जलमीनारों के मामले को प्रमुखता से उठाया.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button